November 22, 2024
सोनीपत के खरखोदा में के एमपी सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार का कर देखने को मिला। तेज रफ्तार केंटर ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी।
पिकअप गाड़ी में सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दर्दनाक हादसे  में पांच मजदूरों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 25 मजदूर घायल हो गए।
हादसा सटल पर अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची खरखौदा थाना पुलिस ने शवों  को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सोनीपत में भिजवाए। वहीं घायलों को एंबुलेंस के जरिए रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया।
उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति ने बताया कि मेहनत मजदूरी का काम करता है। झज्जर के विजय के साथ है कल देर शाम यूपी से झज्जर धान की कटाई करने के लिए चले थे। पिकअप गाड़ी में उसके गांव वह आसपास के करीब 35 लोग मौजूद थे।
खरखौदा के एमपी सड़क मार्ग पर पीपली टोल से पहले शौच के लिए गाड़ी को रोक का था। इस दौरान तेज रफ्तार केंद्र ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में  30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिनमें से परमेश्वर 40 साल निवासी हरदोई यूपी, सर्वेश 28 साल पीलीभीत यूपी, भानु निवासी लखीमपुर खीरी 25 साल, बृजेश निवासी अकोदरा हरदोई यूपी  22 साल वह पिकअप गाड़ी चालक झज्जर निवासी विजय की मौत हो गई। यूपी से झज्जर धान कटाई करने के लिए जा रहे थे रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए।
पिकअप गाड़ी की सड़क हादसे कि  सूचना मिली थी। हादसे में 22 लोग घायल अवस्था में फिरोजपुर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। वही दो के शव  स्वास्थ्य केंद्र पर आए हैं जिनकी पीआई कर दी गई है।
 हादसे में घायल हुए युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।करीब 6:00 बजे का हादसा बताया गया है।
बाइट डॉ सुमित कौशिक फिरोजपुर बांगड़ स्वास्थ्य केंद्र।
सड़क हादसे की सूचना मिली थी सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां हादसे में कैंटर ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी जिसमें पिकअप सवार पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग घायल हुए हैं।
जिनका उपचार रोहतक पीजीआई वह अन्य अस्पतालों में चल रहा है। हादसे के बाद कैंटर चालक फरार है जल्द से जल्द कैंटर चालक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी वही सबों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *