पूर्व मंत्री व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने आज प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश का किसान खरीफ की फसल ना बिकने की वजह से पस्त हो चुका है जबकि कृषि मंत्री मस्ती में घूम रहे हैं उन्होंने कहा कि बाजरे व धान की फसल मंडियों में पड़ी है
सरकार फसल की ख़रीद नहीं कर रही है 6 महीने तक फसल पर मेहनत करने वाले अन्नदाता किसान मंडियों में फसल लिए बैठा है सरकार को चाहिए कि किस को भावांतर भरपाई योजना का झांसा ना देकर सीधे फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करें
साथ ही किसानों की जो कपास की फसल सुंडी की वजह से खराब हुई उसका फसल का प्रति एकड़ 50000के हिसाब से मुआवजा दे ताकि जिन किसानों की कपास की फसल खराब हो गई है उन्हें राहत मिल सके।