झज्जर के गांव खातीवास में हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे रोहतक लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद डॉ अरविंद शर्मा वही भाजपा सांसद का खातीवास गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत भी किया गया और फिर भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों को जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया और जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने आदेश दिए की अधिकारी तुरंत प्रभाव से आम जनता की समस्याओं का समाधान करें
वही जन संवाद कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता के दौरान बोले भाजपा सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा कहां सरकार के आदेश अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में जन संवाद कार्यक्रमों के आयोजन किया जा रहे हैं जिसमें आम जनता की समस्याएं सुनी जाए और उनका समाधान किया जाए इसके लिए सरकार द्वारा जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से अच्छी पहल की जा रही है आज खातीवास गांव में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मैं ग्रामीणों की समस्या सुनी है और जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा और जन संवाद कार्यक्रम में कई लोग जो सरकार की योजनाओं के लाभार्थी हैं वह भी जन संवाद कार्यक्रम में आकर सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं
झज्जर और रोहतक में पानी निकासी की समस्या है जिसको लेकर सरकार करीब 300 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आई है और आने वाले समय में इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा वही मध्य प्रदेश में कई केंद्रीय मंत्री और सांसदों की टिकट काटे जाने के सवाल पर भी बोले भाजपा सांसद अरविंद शर्मा कहा किसी की भी टिकट नहीं काटी गई है सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं केंद्रीय नेतृत्व को लगता है कि सांसद और मंत्रियों की राज्य में जरूरत है इसलिए पार्टी उन्हें राज्य में भेजा है
वही राजस्थान में जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन के सवाल पर भी बोले सांसद डॉ अरविंद शर्मा कहा यह पार्टी आला कमान का फैसला है जो पार्टी आला कमान करेगा वही होगा वही मोनू मानेसर के एनकाउंटर के डर से कोर्ट में दायर की गई याचिका के सवाल पर भी बोले सांसद डॉ अरविंद शर्मा कहा यह कोर्ट का मामला है इसमें हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते और कोर्ट सारे मामले को देख रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी को लेकर भी बोले भाजपा सांसद कहा जी 20 सम्मेलन से यह साबित हो गया है कि भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी और ऐसे सम्मानित नेता के खिलाफ ऐसी ओछि व छोटी और अनपढ़ों जैसी भाषा का इस्तेमाल करना इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह थोड़ी है