November 24, 2024

झज्जर के गांव खातीवास में हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे रोहतक लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद डॉ अरविंद शर्मा वही भाजपा सांसद का खातीवास गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत भी किया गया और फिर भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों को जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया और जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने आदेश दिए की अधिकारी तुरंत प्रभाव से आम जनता की समस्याओं का समाधान करें

वही जन संवाद कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता के दौरान बोले भाजपा सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा कहां सरकार के आदेश अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में जन संवाद कार्यक्रमों के आयोजन किया जा रहे हैं जिसमें आम जनता की समस्याएं सुनी जाए और उनका समाधान किया जाए इसके लिए सरकार द्वारा जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से अच्छी पहल की जा रही है आज खातीवास गांव में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मैं ग्रामीणों की समस्या सुनी है और जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा और जन संवाद कार्यक्रम में कई लोग जो सरकार की योजनाओं के लाभार्थी हैं वह भी जन संवाद कार्यक्रम में आकर सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं

झज्जर और रोहतक में पानी निकासी की समस्या है जिसको लेकर सरकार करीब 300 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आई है और आने वाले समय में इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा वही मध्य प्रदेश में कई केंद्रीय मंत्री और सांसदों की टिकट काटे जाने के सवाल पर भी बोले भाजपा सांसद अरविंद शर्मा कहा किसी की भी टिकट नहीं काटी गई है सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं केंद्रीय नेतृत्व को लगता है कि सांसद और मंत्रियों की राज्य में जरूरत है इसलिए पार्टी उन्हें राज्य में भेजा है

वही राजस्थान में जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन के सवाल पर भी बोले सांसद डॉ अरविंद शर्मा कहा यह पार्टी आला कमान का फैसला है जो पार्टी आला कमान करेगा वही होगा वही मोनू मानेसर के एनकाउंटर के डर से कोर्ट में दायर की गई याचिका के सवाल पर भी बोले सांसद डॉ अरविंद शर्मा कहा यह कोर्ट का मामला है इसमें हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते और कोर्ट सारे मामले को देख रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी को लेकर भी बोले भाजपा सांसद कहा जी 20 सम्मेलन से यह साबित हो गया है कि भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी और ऐसे सम्मानित नेता के खिलाफ ऐसी ओछि व छोटी और अनपढ़ों जैसी भाषा का इस्तेमाल करना इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह थोड़ी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *