भाजपा सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रही हैं कि जो गायें दूध नहीं देतीं, इस्कॉन वाले उन्हें कसाइयों को बेच देते हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में इस्कॉन की एक गोशाला में गई थी। गौशाला में एक भी गाय ऐसी नहीं मिली, जो दूध न देती हो।
न ही कोई बछड़ा मिला। इसका मतलब साफ है कि वे लोग (इस्कॉन) दूध न देने वाली गायों और बछड़ों को बेच देते हैं।’
इस्कॉन का जवाब: इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने मेनका के आरोपों को झूठा और निराधार बताया है।
उन्होंने कहा, ‘मेनका जिस गौशाला के बारे में बात कर रही हैं, वहां 250 से ज्यादा दूध न देने वाली गायें और सैंकड़ों बछड़े हैं।
इस्कॉन न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में गाय-बैल की रक्षा और देखभाल में सबसे आगे रहा है। हमारे यहां गाय-बैलों की जीवनभर सेवा की जाती है।