पूर्व शिक्षामंत्री व झज्जर कि विधायक गीता भुक्कल ने एसवाईएल पर बात करते हुए कहा कि एस वाई एल हरियाणा कि लाइफ लाइन है खासकर दक्षिण हरियाणा के लिए एस वाई एल बहुत जरूरी है और सर्वोच्च न्यालय द्वारा इसका फैसला भी हमारे हक मे आ चुका है लेकिन सरकार कि कमी कि वजह से यह मामला अधर मे लटका हुआ है उन्होंने कह कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड़्डा बार बार कह चुकी हैं सभी पार्टियों के नुमाइंदे इस बारे मे माननीय प्रधानमंत्री मंत्री से मिल कर अपने हिस्से कक पानी लेने कि बात करनी चाहिये लेकिन पंजाब एक बून्द पानी देने को तैयार नहीं है l इस लड़ाई मे कांग्रेस सरकार के साथ है सरकार को ये लड़ाई लड़नी चाहिये l
गीता भुक्कल ने पंजाब यूनिवर्सिटी का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा मे प्राइवेट मेंबर बिल मेरे द्वारा लाया गया था और वो बिल विधानसभा सभा मे पास भी हुआ था कि अम्बाला, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर के जो कालेज हैं वो पीयू मे. अफिलेट होने चाहियें पहले भी हमारे कालेज पीयू से अफिलेट रहे हैं ज़ब पंजाब रि आर्गेनाइजेशन बिल 1966 आया उस से पहले अफिलेट थे हमारा एक रिजनल सेंटर अम्बाला व एक रोहतक मे था बाद मे ये डीअफीलेशन हुआ है आज हम आज भी ये चाहते हैं कि पंजाब के साथ लगते जो जिले हैं उन के कालेज पीयू से अफिलेट होने चाहियें और हमें हमारे हिस्से कि ग्रांट भी मिलनी चाहिये l
एस वाई एल व पीयू दोनों मुद्दे बड़े गंभीर हैं भाजपा व जजपा गठबंधन सरकार को हरियकना कि जनता के हक मे ये दोनों मुद्दे लागू करवाने चाहियें l