झज्जर के गांव कोट में एक किसान ने मानसिक रूप से परेशान होकर की आत्महत्या वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक किसान के शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया |
वही जानकारी अनुसार 40 वर्षीय राजेश पुत्र सुमेर सिंह निवासी कोट जोकि खेती बाड़ी का काम करता था जिसका एक 4 साल और दूसरा 6 साल का बेटा है | वही झज्जर सदर थाना से आए जांच अधिकारी एएसआई राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले के कोट गांव में एक किसान ने मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या की है
जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर मृतक के भाई सुरेश ने पुलिस को शिकायत दी है कि मेरा भाई राजेश रात को खाना खाकर सोया था और जब सुबह हमने मेरे भाई राजेश को देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था जिसने मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या की है और गांव के ही एक परिवार द्वारा बार-बार उसे पैसों के लेनदेन के चलते परेशान किया जा रहा था जिसको लेकर मेरे भाई ने आत्महत्या की है
वहीं पुलिस द्वारा मृतक के भाई के बयान पर गांव के ही एक परिवार के चार लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा