December 11, 2024
page

कुरुक्षेत्र/भव्या नारंग: प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने और नशा मुक्त हरियाणा बनाने के सपने को साकार करने के संदेश को लेकर चल रही साईक्लोथॉन यात्रा 19 जिलों में लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय करने के उपरांत कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा के गांव बटहेड़ी में पहुंची। इस यात्रा का धर्मक्षेत्र- कुरुक्षेत्र में पहुंचने पर राज्यमंत्री संदीप सिंह, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया, पिहोवा नगरपालिका के चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, गांव बटहेड़ी की सरपंच वीरेंद्र रानी ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों में ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके उत्साहपूर्वक जोश भरने का काम किया। राज्यमंत्री संदीप सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गांव बटहेड़ी से लेकर अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल तक लगभग छह किलोमीटर तक साइक्लोथॉन यात्रा में साइकिल चलाई और आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया।

साइक्लोथॉन यात्रा गांव बटहेड़ी से जिला कुरुक्षेत्र में प्रवेश करने के बाद उपमंडल पिहोवा में पहुंची। इस यात्रा का गांव असमानपुर, अरनैचा में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ-साथ मार्ग में पडऩे वाले स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। यह यात्रा पिहोवा शहर में प्रवेश करने के बाद अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में पहुंची। यहां पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने साइक्लोथॉन यात्रा के प्रत्येक सदस्य का तिलक लगाकर स्वागत किया और स्कूल की तरफ से बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके प्रस्तुतियां भी दी गई। साइक्लोथॉन यात्रा के संदेश को हल्का पिहोवा वासियों से साझा करते हुए राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक सितंबर से करनाल जिला से हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने का संदेश देने के लिए साइक्लोथॉन यात्रा को रवाना किया। यह साइक्लोथॉन यात्रा 19 जिलों में लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय करने उपरांत पिहोवा में पहुंची। इस साइक्लोथॉन यात्रा के सदस्यों ने लाखों प्रदेशवासियों तक नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संदेश पहुंचाने का काम किया है।

राज्यमंत्री ने कहा कि  युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है। इस गंभीर विषय को जेहन में रखकर साइक्लोथॉन यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर करने का संदेश दिया जा रहा है। यह यात्रा निश्चित ही प्रदेश के लाखों युवाओं को नशे से दूर रहने में सफल होगी। इसी उद्देश्य को लेकर ही साइक्लोथॉन यात्रा निकाली जा रही है। यह साईक्लोथॉन यात्रा शिक्षण संस्थानों, पंचायत घरों व धार्मिक स्थलों पर युवाओं से सम्पर्क कर नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक कर रही है।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने साईक्लोथॉन यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में साईक्लोथॉन यात्रा का दो दिन का प्रवास रहेगा और यह यात्रा कुरुक्षेत्र के लगभग सभी क्षेत्रों से होकर गुजरेगी व 22 सितम्बर को लाडवा के रास्ते अगले पढ़ाव अम्बाला की तरफ जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से साईक्लोथॉन यात्रा के तमाम प्रबंध किए गए हैं और पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी साईक्लोथॉन यात्रा में बढ़ – चढकऱ भाग ले रहे हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया, एसडीएम पिहोवा सोनू राम, पिहोवा नगरपालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, डीएसपी प्रदीप कुमार, डीएसपी रजत गुलिया सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी व भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *