हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पूरी तरह से एक्टिव है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर जनसंवाद कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज अंबाला के नारायणगढ़ में लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम रखे गए हैं।
शिक्षा एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल गुर्जर जनसंवाद कार्यक्रमों में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं। शाम तक वे 4 गांवों की जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका निपटारा करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने नारायणगढ़ ब्लॉक के गांव रायवाली में लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी गुणगान किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना संजीवनी साबित हुई है। इस योजना के तहत जरूरतमंदों को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है।
इसके पश्चात वे गांव धनाना, गांव लाहा और शाम को गांव नन्हेड़ा में फरियादें सुनेंगे। उनके साथ सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित हैं।