हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर में बहुत सी जगहों पर नागरिकों से जन संपर्क करते हुए कहा कि संकल्प से सिद्धि की यात्रा को शुरू करने की कल्पना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे यशस्वी व्यक्ति ही कर सकते हैं, जिनके मन में राष्ट्रभक्ति का अकूत भंडार हो, भारत देश भाग्यशाली है कि उसे प्रधानमंत्री मोदी के रूप में एक ऐसा नेता मिला है जो हर व्यक्ति और उसकी भावनाओं को देश के भविष्य के साथ जोड़ने और उसके पुरुषार्थ को देश के विकास के साथ जोड़ने का काम कर रहा है।
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि मेरी माटी-मेरा देश मात्र एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि अपने आप को देश के भविष्य के साथ जोड़ने और देश को महान बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा बनाने का एक माध्यम है, मेरी माटी-मेरा देश अभियान के अंतर्गत मिट्टी को हाथ में लेकर प्रण करने और देश के लिए बलिदान देने वालों को शत्-शत् नमन है, भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन में राष्ट्रभक्ति की भावना को एक बार फिर से जागृत करने का काम किया है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आयोजित 2 लाख से अधिक कार्यक्रमों ने पूरे देश में राष्ट्र भक्ति की भावना को एक बार फिर से जागृत करने का काम किया है, ऐसे कार्यक्रमों से भारत के हर नागरिक के मन में जो आत्मविश्वास जागृत हुआ है, वो हमारे देश के वीर जवानों को सर्जिकल स्ट्राइक करने की प्रेरणा, हमारे वैज्ञानिकों को कोरोना का टीका बनाने की शक्ति और इसरो के वैज्ञानिकों को चंद्रमा और सूर्य की कक्षा में पहुंचने का साहस देता है, प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों से पांच प्रण लेने का आह्वान किया था, जो महान भारत की रचना के राजमार्ग हैं।
उन्होंने बताया कि जी 20 की उपलब्धियों को देखें तो बतौर भारतीय आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा, भारत, मिडिल ईस्ट और यूरोप के बीच स्थापित होने जा रहा कॉरिडोर देश के लिए तरक्की का नया शिखर बन सकता है, मुंबई और कांडला बंदरगाह से दुबई और वहां से रेल नेटवर्क के जरिए इजराइल और फिर जल मार्ग से यूरोप, एक अद्भुत ट्रांसपोर्ट नेटवर्क आकार लेने जा रहा है, यूरोप और भारत के बीच कारोबार में 40 फीसदी से ऊपर बढ़ोत्तरी हो सकती है, देश की अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिल सकता है और सबसे बड़ी बात कि चीन के एक बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव की फंतासी को इससे करारा जवाब दूसरा हो नहीं सकता।