November 22, 2024

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी और हरियाणा की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुमारी सैलजा बुधवार को हिसार पहुंची।

उन्होंने यहां विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। सैलजा ने कहा कि फैसला हाईकमान को करना है। कहां से चुनाव लड़ा जाएगा वह समय बताएगा।

सैलजा ने कहा कि सत्ता जनता और कार्यकर्ता लाती है। कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूत है। कुछ लोग ओहदों के पीछे भागते हैं। हमने अपने कार्यकर्ताओं को कितने पद दिए है।

हाईकमान ने संगठन बनाने के सख्त आदेश दिए हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं को आपस में भिड़ाया जा रहा है।

पर्यवेक्षक और प्रभारी जिस तरह से बात करते हैं, एक का पक्ष लिया जा रहा है। इसलिए कार्यकर्ताओं का नाराज होना स्वाभाविक है।

इन्हीं बातों को लेकर पिछले दिनों वे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले थे। हमारे पास जो रिपोर्ट आई है, उससे हाईकमान को अवगत करवाना हमारी जिम्मेदारी है।

हरियाणा में कांग्रेस को कौन और कैसे चला रहा है, इसके बारे में सबको पता है। कुछ लोगों को बिल्कुल बाहर किया जा रहा है।

हमारे हरियाणा प्रभारी ने बाहर से जो पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, वो भी एक तरफा बातें करते हैं। मैं खुद भी छत्तीसगढ़ की प्रभारी हूं।

हमने भी काम किया है, लेकिन हरियाणा में जो काम हो रहा है, वैसा हमने कभी नहीं देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *