गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीरवार को कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से पूरे हरियाणा की मैपिंग करवाने का निर्णय लिया गया है ताकि किसी भी जगह पर उनकी आवश्यकतानुसार के स्वास्थ्य सेवाओं को मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम स्वास्थ्य विभाग को नंबर एक पर लाएंगे।
विज ने आज नारनौंद हलके तथा जींद में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य की किस जगह पर किस चीज की आवश्यकता है, कहां पर अस्पताल की जरूरत है, कहां पर कितने बेड का अस्पताल होना चाहिए और जहां-जहां पर जो जरूरत होगी, उसको पूरा किया जाएगा।