May 15, 2025
khattar deepender hooda

राज्य सभा सदस्य एवं कांग्रेसी नेता दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर हमला बोला है।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की महिला को चंद्रयान में भेजने वाली वीडियो ट्वीट करते हुए दीपेंद्र हुड्‌डा लिखा- ”सार्वजनिक कार्यक्रमों में जनता, खास तौर पर महिलाओं की भावनाओं और मांगों के साथ भद्दा मजाक करना मुख्यमंत्री खट्टर साहब की दैनिक दिनचर्या हो गई है।

मेरी बात नोट करके रख लीजिए, इस बार इनका ये अहंकार बुरी तरह टूटने वाला है।”

दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक कार्यक्रमों में जनता के साथ भद्दा मजाक करते हैं। साथ ही लोगों का इस तरह अपमान करना शोभनीय नहीं है। इसलिए उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए।

अगले साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुड्‌डा ने कहा कि अबकी बार मनोहर लाल सीएम भी नहीं बन पाएंगे।

CM मनोहर लाल का कल गुरूवार को हिसार में जनसंवाद कार्यक्रम था। वहां एक महिला ने कहा कि हमारे इलाके में फैक्ट्री लगा दीजिए। इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

इस पर मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगले साल चंद्रयान 4 जाने वाला है। तुमको उसमें भेजेंगे। इसका वीडियो सामने आते ही विरोधियों ने CM पर हमला कर दिया। विरोधी उनके इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *