हरियाणा के झज्जर शहर की अनाज मंडी स्थित कार्यालय पर कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने बादली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं।
साथ ही जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। वहीं, हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी और अलग-अलग जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े को लेकर भी विधायक वत्स ने बयान दिया।
कहा कि जो कार्यकर्ता और नेता पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश करता है, उसके खिलाफ पार्टी आलाकमान को संज्ञान लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
कुछ नेता दिखावे के लिए पार्टी के साथ तो हैं, लेकिन समय-समय पर पार्टी को कमजोर करने और पार्टी की छवि खराब करने का काम भी कर रहे हैं।
ऐसे नेताओं के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान कार्रवाई करें। हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं।
2024 में कांग्रेस सत्ता में आए, इसको लेकर पूरे प्रदेश में जाकर दीपेंद्र हुड्डा और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेहनत कर रहे हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी। मैं खुद भी हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और राहुल गांधी से मिलूंगा। हरियाणा की राजनीति के बारे में उनको सारी बातें बताऊंगा।
वहीं, गृहमंत्री अनिल विज का भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जेल जाने की तैयारी करने वाले बयान पर भी विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज का मानसिक संतुलन खराब है।