प्रदेश के किसान अब पारंपरिक खेती की फसलों को छोड़ बागवानी व कृषि की मुनाफे की खेती का रूख कर रहे है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का किसान सरकार द्वारा जोखिम मुक्त खेती की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पारंपरिक फसलों को छोडक़र बागवानी व कृषि में नए-नए प्रयोग करके अपनी आय बढ़ाने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में आधुनिक तकनीक पर दी जा रही सब्सिडी, बाजार की मांग आधारित फसल व सही शोध से कृषि व्यवसाय को एक नया स्वरूप मिल रहा है।