हरियाणा के सिरसा में सिख समाज ने बीते दिन गुरुद्वारा दसवीं पातशाही के विरोध में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी में सरकार की दखलदांजी के विरोध में मीटिंग की थी। लेकिन यह मीटिंग हंगामे की भेंट चढ़ गई।
मीटिंग के अंत में जब आयोजकों ने पंजोखरा साहिब में हुई घटना का जिक्र किया और संत बलजीत सिंह दादूवाल पर आरोप लगाने पर उसके समर्थकों ने हंगामा कर दिया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इस हंगामे में गहमा गहमी भी हुई। संत बलजीत सिंह दादूवाल हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रह चुके हैं।
मीटिंग में पहुंचे सिख समाज के नेताओं ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भंग करने की मांग की। साथ ही कहा कि दिसंबर से पहले चुनाव के जरिए नई हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन किया जाए। हरियाणा के सिखों को यह कमेटी चुनने का अधिकार मिलना चाहिए।
इसी बीच जब आयोजकों ने संत बलजीत सिंह दादू पर सरकार की शह पर काम करने के आरोप लगाए तो उनका एक समर्थक खड़ा हो गया। उसने दादूवाल पर लगाए गए आरोपों से इंकार किया।
इसी बात को लेकर आयोजकों और दादूवाल के समर्थक में गहमा गहमी हो गई। मामला बढ़ता देखकर कर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य दादूवाल समर्थक को बाहर ले गए।