April 25, 2024

कुरुक्षेत्र के एक युवक को चोरी का मोबाइल फोन खरीदना महंगा पड़ गया दरअसल कुरुक्षेत्र की CIA 2 द्वारा चोरी का मोबाइल फोन खरीदने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया गया। मात्र चोरी का मोबाइल फोन खरीदने के मामले में पुलिस ने फर्स्ट नहीं 2nd नहीं बल्कि 3RD डिग्री का रिमांड लिया। जिसमे युवक के कूल्हे से नीचे दोनों टांगे नाकाम हो गई।

युवक ने आरोप लगाया कि केस से बाहर निकालने की एवज में पुलिस की अपराध शाखा 2 ने उससे 70 लाख रुपये की डिमांड की। इतना ही नही शराब पीकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और गन्दी गन्दी गालियां भी दी। पीड़ित युवक का कहना कि उसने ये डेमो मोबाइल फोन नवम्बर में गोल बैंक चौंक से मोबाइल फोन की एक दुकान से खरीदा था। जिस दुकान से मोबाइल फोन खरीदा रहा कुछ दिनों के बाद चोरी हो गई थी।इस मामले में उसका कोई लेना देना नही है। पीड़ित युवक ने बताया कि गलियों नालियों को बनाने का ठेका लेता है।

वही युवक का हालचाल जानने के लिए इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल में पहुंचे और पूरे मामलें में जानकारी हासिल की। बातचीत करते हुए इंद्री विधायक ने बताया कि कश्यप समाज के युवक के साथ अपराध शाखा की टीम द्वारा जिस तरह से टॉर्चर किया गया है। बेहद ही निंदनीय घटना है पूरी तरह से ताउम्र के लिए लाचार हो गया है। उन्होंने अपराध शाखा द्वारा किए गए इस कार्य की कड़े शब्दों में निंदा की और उचित कार्यवाही की मांग भी की। वहीं उन्होंने कहा कि अगर युवक ने चोरी का मोबाइल खरीदा भी है तो पुलिस को उस फर्स्ट चोरी का मामला दर्ज करना चाहिए था। लेकिन इस तरह थर्ड डिग्री देना गलत है। उन्होंने कहा कि वह युवक को न्याय दिलाने के लिए एसपी महोदय के अलावा डीजी तक गुहार लगाएंगे। अगर फिर भी युवक को इंसाफ नहीं मिला तो वह गृह मंत्री मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह मामला लेकर आएंगे। इतना ही नहीं अगर फिर भी समाज के युवक को इंसाफ नहीं मिला तो वह 2 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को लेकर बात करेंगे।

हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है इस मामले में अपराध शाखा या उक्त युवक कितना दोषी है का खुलासा आगामी कार्यवाही में सामने आएगा।फिलहाल युवक और युवक का परिवार भविष्य को लेकर चिंतित है क्योंकि परिवार का मुखिया अब लम्बे समय के लिए लाचार हो चुका है। वही जो का इलाज कर कब है डॉक्टर का कहना है कि अनुमान है कि टांग में फ्रैक्चर हो चुका है। एक्स-रे करने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

वही कुरुक्षेत्र के एडिशनल एसपी श्री करण गोयल ने कहा की अगर पीड़ित रोहित रोहतास की तरफ से किसी भी तरह की कोई कंप्लेन पुलिस के पास आती है तो कार्यवाही की जाएगी अगर कहीं पर भी कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर भी कड़े से कड़ा संज्ञान लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *