
गायक और मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 69 की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे लीं.
बप्पी दा को OSA की परेशानी पिछले एक साल से है. इस गंभीर समस्या के कारण बप्पी दा जुहू स्थित हॉस्पिटल में 29 दिनों तक भर्ती थे. निधन से एक दिन पहले 15 फरवरी को ठीक होने पर वे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बप्पी दा को अपनी श्रद्धांजलि दी है.
श्री बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सर्वांगीण था. विभिन्न भावनाओं को जाहिर करने वाला था. कई पीढ़ियों के लोग उनके संगीत से खुद को जुड़ा महसूस कर सकते हैं. उनके खुशमिजाज स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी बप्पी दा को श्रद्धांजलि दी.