हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट की डेडलाइन तय कर दी है। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही दूसरे विभागों के अधिकारियों को दिसंबर 2023 तक सभी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी CM ने चंडीगढ़ में हिसार एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग में यह निर्देश दिए। मीटिंग में डिप्टी CM ने बताया कि काम पूरा होने के बाद जनवरी 2024 से सिविल एविएशन की उड़ान शुरू की जा सकेंगी।
मीटिंग में डिप्टी CM ने हिसार एयरपोर्ट के साथ लगते एरिया में नेशनल हाईवे-9 से 52 तक वैकल्पिक सड़क को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
चौटाला ने बकाया जमीन की जल्द से जल्द रजिस्ट्री करवा कर भूमि मालिकों को धनराशि देने के भी निर्देश दिए।