हरियाणा की 2 फर्मों से एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने सवा करोड़ की मर्सिडीज, 26 लाख कैश और डिजिटल डॉक्यूमेंट्स बरामद किए हैं। इसके अलावा कुछ एविडेंस भी सीज किए गए हैं।
यह बरामदगी हिसार की गोवर्धन माइंस एंड मिनरल और मैसर्स सुंदर मार्केटिंग एसोशिएट पर 3 दिन के सर्च के बाद हुई। ED ने इन फर्मों के दिल्ली, हिसार, भिवानी, करनाल और यमुनानगर में साझीदारों और मालिकों के ठिकानों पर जांच की थी।
हरियाणा के डाडम में गोवर्धन माइनिंग और सुंदर माइनिंग कंपनियां माइनिंग का काम करती है। माइनिंग में अनियमिताएं मिलने की सूचनाओं पर ईडी ने इन कंपनियों के मालिक वेदपाल तंवर, स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक, वजीर कोहाड़ के हिसार स्थित ठिकानों पर रेड की थी।
करनाल के सेक्टर-8 स्थित महेंद्र राणा के घर रेड की गई। महेंद्र राणा भी माइनिंग के कारोबार से जुड़े हैं। वे जींद के रहने वाले हैं और तोशाम में खनन कारोबार करते हैं।
यमुनानगर में सतपाल सिंह उर्फ रोजी के घर पर ईडी ने रेड की। मॉडल टाउन में संतपुरा रोड स्थित उनके मकान में छानबीन की गई। इसके अलावा दिल्ली में भी रेड की गई।
ईडी की रेड की सूचना चंडीगढ़ गए वेदपाल तंवर को मिल गई थी, लेकिन वे चंडीगढ़ से वापस अपने घर नहीं लौटे।
हालांकि उन्हें उनके घर पर इस रेड की जानकारी उनके जानकार घर के बाहर से नजर रखकर दे रहे थे । ईडी की टीम ने हिसार में तंवर के घर की दीवारों को मशीनों से चेक किया।
तंवर के घर पर पानी की टंकी और पड़ोसियों की पानी की टंकी चैक की। तंवर के परिवार वालों का कहना था कि मर्सिडीज गाड़ी उनके एक पारिवारिक मित्र की है। इसके अलावा टीम आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर ले गए।