April 18, 2025
chd asho

चंडीगढ़ में बठिंडा के व्यापारी से एक करोड़ लूटने वाला सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट अभी भी फरार है। उसने इमिग्रेशन कंपनी के सर्वेश कौशल, गिल और जितेंद्र नामक व्यक्ति के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

वह अभी कुछ समय पहले ही रेप केस में बरी हुआ था। इसके बाद उसे ड्यूटी पर भी रखा गया था। अब फिर लूट का मामला दर्ज होने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया है।

वहीं रविवार को चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि लूटे गए एक करोड़ में से 75 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लूट मामले में सेक्टर-39 थाने के कांस्टेबल वरिंदर और सिक्योरिटी विंग में तैनात कांस्टेबल शिव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शिव अकसर आरोपी नवीन फोगाट के साथ रहता था, जबकि वरिंदर सेक्टर-40 बीट में तैनात था।

बठिंडा का कारोबारी जब सेक्टर-39 पहुंचा तो वहां बोर्ड पर लगे एक फोटो में थाने के पूर्व प्रभारी के साथ वरिंदर का फोटो लगा हुआ था।

इसे देखकर उन्होंने आरोपी को पहचाना और थाना प्रभारी को बताया कि यह वही कांस्टेबल है, जिसने SI फोगाट के साथ मिलकर उन्हें धमकाया और एक करोड़ लूटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *