हरियाणा सरकार ने स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को पेड़ पौधों के साथ जोडऩे और पर्यावरण के प्रति उनका लगाव पैदा हो इसके लिए नए अभियान के शुरुआत करने की घोषणा की है।
स्कूल शिक्षा मंन्त्री कंवरपाल ने कहा कि ऐसे बच्चों को परीक्षा में अतिरिक्त अंक मिलेंगे जो पेड़ पौधों की देखभाल करेंगे। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करने बाद ये जानकारी दी।
हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंन्त्री कंवरपाल ने पर्यावरण के प्रति बच्चों में लगाव पैदा करने के लिए एक नई पहल की है।
हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जो छात्र 9वीं कक्षा में एक पेड़ लगाएंगे और 12वीं कक्षा तक उसकी देखभाल करेंगे, उन्हें 12वीं कक्षा में 1-5 अंक अतिरिक्त मिलेंगे। इस संबंध में एक विस्तृत प्रस्ताव जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ये निशान लगाए गए पेड़ के स्वास्थ्य पर आधारित होंगे। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास छात्रों में पर्यावरण के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देगा।
उन्होंने कहा कि स्कूल में जो सीख दी जाती है छात्र उसे अपने भविष्य में भी अपनाते है और जीवन भर उसका अनुसरण करते है। निश्चित रूप से इस अभियान से प्रकृति और पर्यावरण के प्रति बच्चों का लगाव बढेगा।
पर्यावरण की दृष्टि से भी आज हम पेड़ लगाने की जरूरत है लगातार सरकार वन क्षेत्र को भी बढ़ावा दे रही है और करोड़ो पौधे अब तक लगाये जा चुके है।