November 23, 2024
हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानी के बिलों को लेकर शहरों में बने हुए सैक्टरों में रहने वाले आम लोगों को बड़ी राहत दी है।
इन शहरी सैक्टर में रहने वाले सामान्य नागरिकों को केवल 40 रुपए प्रति महीना और अनुसूचित जाति के  व्यक्ति को केवल 20 रुपए प्रति महीने के हिसाब से बकाया बिल भरना है, पानी के बिलो पर जुर्माना और ब्याज माफ किया गया है व यह राशि भी इन उपभोक्ताओं को किस्तों में भरने की सुविधा रहेंगी, इसके अलावा सभी प्रकार की पेनल्टी व ब्याज को पूरी तरह से माफ कर दिया गया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर सबसे पहले गरीब नागरिक का अधिकार है। केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार ने अपने साढ़े 8 वर्ष से अधिक के कार्यकाल में अंतिम व्यक्ति की सेवा के साथ विकास के अनेक कार्य किए हैं।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार गरीबों के लिए कार्य कर रही है। सरकार की सोच है कि विकास के साथ-साथ  हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायें ताकि राष्ट्र का विकास हो और विश्व की तरक्की हो। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन को बड़ी राहत देते हुए पानी के बकाया बिलों पर जुर्माना और ब्याज माफी की घोषणा की है।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने पानी की दरों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी कर दी थी जिस वजह से पूरे हरियाणा के सेक्टर निवासियों के लिए दिक्कत पेश आ रही थी व उनके पास जगाधरी सैक्टर निवासियों सहित पूरे हरियाणा से भिन्न-भिन्न जिलों के शहरी सैक्टरों में रहने वाले लोग फोन के माध्यम से सम्पर्क कर अपनी परेशानी जता रहे थें व बढ़ोतरी को कम करने की मांग कर रहे थे।
उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पानी के बिलों से सरचार्ज वापसी से हरियाणा के लगभग 6 लाख शहरी परिवारों उपभोक्ताओं को लाभ होगा, हरियाणा राज्य के नागरिकों की अभिभावक के तौर पर हरियाणा सरकार कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार हरियाणा राज्य में रहने वाले नागरिक जिनकी आय 1 लाख रुपए वार्षिक से कम है उनके बिजली के बिल भी माफ किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *