जयपाल धीमान की याद के बनाये गए शहीद स्मारक का शिक्षा मन्त्री कंवरपाल ने अनावरण किया। उन्होंने स्वर्गीय वीर शहीद जयपाल के स्मारक पर सलामी दी और पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंत्री ने उनकी वीरांगना पत्नी प्रेमलत्ता को शॉल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया ।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि वीर शहीदों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। शहीद जयपाल का जन्म 8 अगस्त 1965 को ताहरपुर में हुआ। शहीद जयपाल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में एक अक्टूबर 1987 को कॉन्स्टेबल (जीडी) के पद पर चयनित हुआ, 8 अक्टूबर 2010 को 38 वी वाहिनी की सीओबी कोहका कैंप तहसील मानपुर,जिला राजनन्द गांव छत्तीसगढ़ में तैनाती के दौरान विरोधी अभियान में वीरगति को प्राप्त हो गए।
उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीद जयपाल को शत शत नमन। उन्होंने कहा महान शहीद जिसने यही जन्म लिया और इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण की देश पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनकी शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता। उनकी याद में उनके गांव में शहीद स्मारक की स्थापना की गई है जो यहाँ के बच्चों को भी प्रेरणा देगी। देश को तोड़ने की जो आतंकी गतिविधियां होती है ऐसे गतिविधियों को मुंहतोड़ जवाब जवान ने दिया।
ऐसी परिस्थिति आती है कि हमारे जवानों को शहादत भी देनी पड़ती है। जिस प्रकार शहीद जयपाल ने अपने देश की रक्षा लोगो के हितों की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी। उन्हें मै अपनी और हरियाणा सरकार की तरफ से उनके चरणों मे नमन करता हूं। उन्होंने देश के लिए इतना बड़ा कार्य किया जो पूरे देश को प्रेरणा देगा।
उन्होंने कहा कि देश सेवा का मतलब केवल सेना में जाना नहीं है अगर हम अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाते हैं तब भी मैं मानता हूं कि आप देश सेवा कर रहे हैं, अगर आप अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे रहे हैं तब भी आप देश सेवा कर रहे हैं, अगर आप अपने आप को और समाज को स्वस्थ रख रहे हैं तब भी आप देश सेवा कर रहे हैं।
शहीद स्मारक के अनावरण के मौके पर ताहरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने आइटीबीपी के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह और जवानों के साथ पौधारोपण भी किया।
महा निरीक्षक ईश्वर सिंह ने भी कहा कि देश सेवा का जज्बा शहीद हेड कांस्टेबल जयपाल में बचपन से ही था। पहली से छठी कक्षा तक इसी स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की। इस मौके पर राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ताहरपुर कला के प्रिंसिपल मनजीत सिंह सरपंच श्याम लाल शहीद जयपाल की पत्नी प्रेमलता, उनके सपुत्र चंद्रपाल उनके साथ उनका परिवार और गांव ताहरपुर कलां के गांव वासी उपस्थित रहे।