November 21, 2024

हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा सरकार ने शहरी क्षेत्रों के लिए 47 लाख 47 हज़ार 333 प्रॉपर्टी आईडी तैयार करके शहरी स्थानीय निकाय विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं। अपनी प्रॉपर्टी आईडी की जांच करने के लिए बाद में लोगों को अवसर दिया गया और आपत्तियां मांगी गई। अब तक 5 लाख 46 हजार 461 आपत्तियां दर्ज़ की जा चुकी हैं जिसमें से 2 लाख 24 हजार 300 आपत्तियों को ठीक कर दिया गया। कई आपत्तियां अनावश्यक भी पाई गई , उनको रद्द कर दिया गया और सही पाई गई 54 हजार 960 आपत्तियों को ठीक करने के लिए संबंधित नगर निगम/नगर परिषद/नगरपालिकाओं के पास भेजे गए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्र में प्रत्येक प्रॉपटी को एक पहचान देने व चिन्हित करने के लिए प्रॉपर्टी आईडी  देने का वर्ष 2018 में निर्णय लिया था और उस पर काम शुरू कर दिया। यह कार्य सम्बन्धित नगर निगम / नगर परिषद / नगर पालिकाओं द्वारा पहले मैनुअल किया जाता था तथा सम्बन्धित नगर पालिकाओं द्वारा प्रॉपटी रजिस्टर तैयार किए जाते थे । उन्होंने बताया कि गुरुग्राम , सोनीपत, रोहतक, हिसार इत्यादि कुछ नगर निगम / नगर परिषद के पास ही प्रॉपर्टी का डिजिटल डाटा था।

नगरपालिकाओं का डिजीटल रिकार्ड न होने के कारण नागरिकों को अपनी प्रॉपर्टी की लोकेशन एवं उसके विवरण की जानकारी नहीं होती थी । काफी प्रापर्टीज का विवरण नगरपालिकाओं के रिकार्ड में दर्ज ही नहीं होता था। कुछ लोग नगरपालिका के रिकॉर्ड में गड़बड़ी करवा लेते थे।

उन्होंने आगे बताया कि नवम्बर – दिसम्बर 2022 में सभी नगरपालिकाओं का प्रॉपर्टी सर्वेक्षण का विवरण शहरी स्थानीय निकाय विभाग के पोर्टल https://ulbhryndc.org पर सभी नगर निगम / नगर परिषद नगरपालिकाओं के सत्यापन के पश्चात अपलोड किया गया और आपत्तियां मांगी गई । गलत प्रॉपर्टी आईडी को ठीक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *