हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि किसान शक्ति केन्द्रों से सहकारिता एवं कृषि जगत में होने वाली प्रगति से राष्ट्र की समृद्धि के रास्ते खुलेगें।
सहकारिता मंत्री वीरवार को राजस्थान के गाँव नांगली परसापुर में राष्ट्रहित की योजनाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि इस लाइव प्रसारित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से बटन दबा कर देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में करीब 17,000 करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में डाले और 1 लाख 36 हजार किसान शक्ति केंद्रों, गोल्डन यूरिया बिक्री केन्द्रों व राजस्थान के 5 नए मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ किया।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार फेजवाइज तरीके से देश में खुदरा उर्वरक दुकानों को पीएम किसान समृद्धि केंद्रों में परिवर्तित कर रही है, ये केंद्र किसानों को कृषि हेतू कच्चा माल, मिट्टी परीक्षण, बीज और उर्वरक की सुविधा प्रदान करेंगे ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि पीएम किसान समृद्धि केंद्रों पर किसान मिट्टी, बीज, खाद आदि का परीक्षण भी करवा सकेंगे। किसानों को इन केंद्रों पर कृषि से जुडे छोटे और बड़े हर तरह के उपकरण मिलेंगे जिनकी मदद से खेती-बाड़ी की जा सकेगी। एक ही स्थान पर किसानों को कृषि उपकरण मिलने से समय और खर्च भी बचेगा, इससे किसानों में आर्थिक समृद्धि आएगी।
सहकारिता में है असीमित विकास की संभावनाएं
सहकारिता मंत्री ने भाजपा सरकार के नारे ’सहकार से समृद्धि’ के बारे में बताते हुए कहा कि सहकारिता विभाग का देश की जीडीपी में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि सहकारिता रोजगार वर्धन के साथ साथ सरकारी मुनाफे में भी अप्रत्याशित वृद्धि कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने का स्वप्न सहकारिता की भावना से साकार हो सकता है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब से केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की बागड़ोर अमित शाह के हाथों में आई है तब से ही सहकारिता में विकास कार्य तेज गति से हो रहे है। इसके तहत ही हरियाणा की सभी 751 पैक्स को जल्द ही कंप्यूटरीकृत कर दिया जायेगा और जिसकी प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। इससे विभाग की कार्य प्रणाली में और पारदर्शिता आएगी तथा आधुनिकता में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि सभी पैक्स को जल्द ही बहुउपयोगी बनाया जाएगा और हैफेड, डेयरी शुगरफेड के उत्पाद भी पैक्स के जरिये नागरिकों को उपलब्ध हो सकेंगे व साथ ही रोजगार संबंधित अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी।