उपायुक्त डॉ0 शालीन ने बताया कि अग्रिवीर भर्ती रैली अम्बाला कैन्ट के खडग़ा स्टेडियम में 01 नवम्बर 2023 से 10 नवम्बर 2023 तक पुरूषों के लिए और अग्रिवीर महिला के लिए आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त आज अपने कार्यालय में आर्मी के अधिकारियों व सम्बधिंत अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने भर्ती के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर सम्बधिंत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
डॉ0 शालीन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भर्ती से जुड़े सम्बन्धित विभाग अपने कार्यो को समय रहते करना सुनिश्चित करें ताकि भर्ती का सफलपूर्वक आयोजन किया जा सकें। उन्होनें कहा कि यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस विभाग को निर्देश दिए और बताया कि रैली स्थल पर वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।
गांधी मैदान अम्बाला छावनी में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग पेयजल की व्यवस्था, नगर परिषद मोबाईल टायलेट की व्यवस्था (महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग), भर्ती स्थल के आसपास बैरिकेटिंग की व्यवस्था, बिजली निगम के अधिकारियों को बिजली की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध करवाने बारे, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खडग़ा स्टेडियम के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों में यदि सडक़ों को दुरूस्त किया जाना है तो उस कार्य को करवाने बारे, नगर परिषद् के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत कर्मचारियों की डयूटी लगवाई जाने बारे, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटी कैमरे लगाने बारे, इंन्टरनेट की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाने बारे, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भर्ती स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ एम्बूलेंस की व्यवस्था उपलब्ध करवाने बारे तथा अन्य अधिकारियों को उनके विभाग के दृष्टिगत किए जाने वाले कार्यो बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सम्बधिंत विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि भर्ती का सफलपूर्वक आयोजन किया जा सकें। उपायुक्त ने यह भी कहा कि यदि भर्ती में कोई भी उम्मीदवार फर्जी पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
इस मौके पर भर्ती निदेशक भगवान सिंह बिष्ठ ने बताया कि भर्ती से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 01 नवम्बर से 10 नवम्बर तक अग्रिवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिला व पुरूषों की भर्ती की जायेगी। इस भर्ती में जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है वे शारीरिक परीक्षा के लिए यहां पहुंचेगे।
उन्होने यह भी बताया कि अग्रिवीर भर्ती के तहत पुरूषों के लिए जो भर्ती की जायेगी उसमें अम्बाला , कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर व पंचकूला तथा केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ शामिल होंगे। अग्रिवीर महिला भर्ती के तहत हरियाणा, चण्डीगढ, हिमाचल व दिल्ली के उम्मीदवार शामिल रहेंगे। सुरक्षा कारणों से रैली मैदान में मोबाईल फोन ले जाना सख्त माना हैं। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती हैं, कि वे अपने मोबाईल फोन रैली मैदान के बाहर छोड़ दें।