पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला छावनी के पुलिस दल ने हैरोइन की तस्करी के मामले में 25/26 जुलाई 2023 की रात्रि को प्रबन्धक थाना अम्बाला छावनी निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए एच0आर0-85बी-3044 आई-20 कार में सवार आरोपी दिशान्त कुमार उर्फ डीके निवासी जली मिल अम्बाला छावनी को 01 किलो ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला छावनी में मुकदमा नम्बर 409 दिनांक 26 जुलाई 2023 एनडीपीएस एक्ट की धारा 21/27ए/29 के अन्र्तगत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके रिमाण्ड की मांग की जाएगी जिससे आगामी कार्यवाही की जा सके।
25/26 जुलाई 2023 की रात्रि को थाना अम्बाला छावनी के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थो की तस्करी का कार्य करता है जो भारी मात्रा में एनसीआर से हैरोइन लेकर आएगा, यदि तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपी को भारी मात्रा में हैरोइन सहित गिरफ्तार किया जा सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला छावनी क्षेत्र कब्रिस्तान जगाधरी रोड़ अम्बाला छावनी के पास नाकाबदंी की।
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय एच0आर0-85बी-3044 आई-20 कार को रोक कर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर कार में से 01 किलो ग्राम हैरोइन बरामद हुआ। आरोपी की पहचान दिशान्त कुमार उर्फ डीके निवासी जली मिल अम्बाला छावनी के रूप में हुई जिसे उपरोक्त हैरोइन सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला छावनी में मुकदमा नम्बर 409 दिनांक 26 जुलाई 2023 एनडीपीएस एक्ट की धारा 21/27ए/29 के अन्र्तगत मामला दर्ज किया गया।