November 22, 2024
डीएसपी होडल सज्जन सिंह बताया एक महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से परिचय कर अपने आपको डीएसपी बता पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये ठगी मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया महिला रचना ने दी शिकायत में बताया की करीब एक महीने पहले सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर रविंदर नाम के एक युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट उन्हें मिली जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया। फिर उस आईडी पर उनकी एक युवक से बात हुई जिसने बताया की वह जयपुर में बतौर डीएसपी हेडक्वार्टर लगा हुआ है और उसको कहा कि वह एक दो व्यक्तियों को राजस्थान में सब इंस्पेक्टर लगवा सकता है।
महिला ने बताया की उक्त फर्जी डीएसपी रविंदर ने अपनी प्रोफाइल पर पुलिस की वर्दी में फोटो लगा रखा था और मुझे आई कार्ड भी दिखाया था। महिला ने शिकायत में बताया की उसने एक अपने परिचित को लगवाने के बारे में उक्त कथित डीएसपी से बात की तो उसने कहा की यह काम 10 लाख मे होगा और आधे पहले व आधे पैसा बाद में देने होंगे।
उसकी बातों का विश्वास करके मैंने पैसे देने की हां कर दी तो उसने कहा कि मैं अपने किसी मुलाजिम को आपके पास भेज दूंगा और वो तुमसे पैसे ले आयेगा करीब 15 दिन पहले मुझे उसका फोन आया कि मैं होडल अपने मुलाजिम भेज रहा हूँ आप उन्हें पैसे दे दो वो आपको त्यागी मन्दिर होडल के पास शाम को 8 बजे के करीब मिल जायेंगे साथ ही उसने मुझसे कहा कि अगर आपका बंदा पुलिस में नहीं लगता है तो मैं आपको आपके पैसे वापिस कर दूंगा और मैं आपको अपना एक चैक भी दे दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *