April 3, 2025
dushyant chautala 20 july 1

चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदियों के किनारों को मजबूत किया जाए और जहां -जहां सड़कें टूटी हुई हैं उनको जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। उन्होंने सिरसा जिला के गांव ओटू से लेकर जीवन नगर -रानियां रोड़ की तरफ जाने वाली घग्घर नदी के दोनों किनारों को मजबूत करने तथा इन किनारों की मोटाई बढाकर उन पर सड़क बनाने के भी निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम आज यहां लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

दुष्यंत चौटाला ने हाल में आई बाढ़ से प्रभावित गॉंव , खेत -खलिहानों के अलावा नदियों ,सड़कों और सरकारी विश्राम गृहों आदि को हुए नुकसान के बारे में रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि राज्य के 12 जिलों में आई बाढ़ एवं कुछ अन्य जिलों के हिस्सों में हुई तेज बारिश के कारण पानी के बहाव से हाइवे सहित कई सड़कों को नुकसान हुआ है। उन्होंने इन सड़कों को शीघ्र ठीक करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के लोगों के आवागमन को सुविधाजनक करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

उन्होंने प्रदेश की विभिन्न बरसाती ड्रेनों की जानकारी लेते हुए कहा कि इनकी सफ़ाई नियमित होनी चाहिए तथा रुकावट को दूर करके ग्रामीण आबादी और खेतों से पानी की निकासी तुरंत की जाए। ग्रामीण आबादी को बाढ़ के पानी से बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।

उपमुख्यमंत्री ने राज्य के लोक निर्माण विभाग के विभिन्न विश्राम गृहों की रिपोर्ट ली ,जहां पर नए विश्राम गृह बनाए जा रहे हैं वहां की प्रगति रिपोर्ट भी ली।

दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश से गुजरने वाली नदियों की बाढ़ की रिपोर्ट लेते हुए कहा कि जहां -जहां आवश्यकता है , वहां -वहां नदियों और नहरों के किनारों को मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि किनारे चौड़े और मजबूत होने से मॉनिटरिंग करने और यातायात के लिए भी प्रयोग किया जा सकेगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि घग्घर नदी , जो सिरसा जिला के गांव ओटू से लेकर जीवन नगर -रानियां रोड ( राजस्थान बॉर्डर की तरफ जाने वाली सड़क ) की ओर जाती है , के किनारों को और अधिक चौड़ा करके मजबूत किया जाए। इन चौड़े किनारों पर सड़क भी बनाई जाए। इससे जहां क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांव बाढ़ के भय से मुक्त हो जाएंगे , वहीँ इस सड़क का उपयोग यातायात के लिए भी हो सकेगा।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के अलावा लोक निर्माण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *