हरियाणा के सिरसा जिले के विधायक गोपाल कांडा मंगलवार देर रात सिरसा पहुंचे। सिरसा पहुंचने पर समर्थकों ने पूर्व गृह राज्य मंत्री का दिल्ली पुल के पास आतिशबाजी करके भव्य स्वागत किया।
इसके बाद वह अपनी हरियाणा लोकहित पार्टी कार्यालय में गए और भगवान शिव की प्रतिमा को नमन किया।
कार्यकर्ताओं ने वहां पर भी उनका स्वागत किया। इसके बाद तारा बाबा की कुटिया में पहुंच कर तारा बाबा की समाधि पर माथा टेका।
सिरसा पहुंचने से पहले उसके समर्थकों ने जगह- जगह उनका स्वागत किया। कांडा का ऐसा स्वागत उस समय हुआ था, जब वह इस केस में जमानत पर रिहा होने के बाद पहली बार सिरसा आए थे।
बता दें कि करीब 11 साल पुराने एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में दिल्ली की राउस एवेन्यु कोर्ट ने आरोप साबित न होने पर गोपाल कांडा को बरी किया है।
इस केस में 32 पुलिसकर्मी, 5 जज, 65 गवाह थे। गवाह होने के बाद अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर सकता कि गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढ़ा ने ही उसे प्रताड़ित किया था।