अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना पड़ाव क्षेत्र बाबा बन्दरी वाला मन्दिर नजदीक फ्लाईओवर अम्बाला छावनी से 25 नशाीले इन्जैक्शन की तस्करी के मामले में 22 जुलाई 2023 को थाना पड़ाव के पुलिस दल ने प्रबन्धक थाना पड़ाव निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अमनदीप उर्फ बिल्ला निवासी गावँ सौण्डा कालोनी अम्बाला शहर को 25 नशीले इन्जैक्शन सहित गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मुकदमा नम्बर 362 दिनांक 22 जुलाई 2023 एनडीपीएस की धारा 21/22-61-85 के अन्र्तगत दर्ज किया। 23 जलाई 2023 कांे आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया।
22 जुलाई 2023 को थाना पड़ाव के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी नशीले इंजैैक्शन की तस्करी का कार्य करता है और नाश्ीले इंजैैक्शन करने के लिए जाएगा।
सूचना उपरान्त पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पड़ाव क्षेत्र बाबा बन्दरी वाला मन्दिर नजदीक फ्लाईओवर अम्बाला छावनी के पास नाकाबंदी की और नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपी की तलाशी लेने पर उससे 25 नशीले इंजैक्शन बूपरैनोरफाइन बरामद हुए।
आरोपी की पहचान अमनदीप उर्फ बिल्ला निवासी गावँ सौण्डा कालोनी अम्बाला शहर के रूप में हुई जिसे नशीले इंजैक्शन सहित गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया।