November 22, 2024

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा,वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल  ने जगाधरी शिवपूरी सोसायटी में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के एक समान विकास कार्य करवा रहे है।

हरियाणा सरकार की  जनकल्याणकारी नीतियों से प्रदेश क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई भतीजावाद, असमान विकास, भ्रष्टाचार की बेडिय़ों से मुक्त हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को चरितार्थ किया है।

कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में ऐसी व्यवस्था कायम की है कि हम सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ले पा रहे हैं। हरियाणा प्रदेश के बढ़ते विकासात्मक कदम से पिछले साढ़े आठ साल के कार्यकाल में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरा यमुनानगर जिला निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा अनेक विकास योजनाएं क्रियान्वित करते हुए आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर एवं सराहनीय कदम उठाए हैं।

कंवरपाल ने बताया कि सरकार का शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, जल व बिजली आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर पूरा फोकस है, मनोहर राज में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। हरियाणा प्रदेश में सडक़ तंत्र मजबूत हुआ, आमजन का आवागमन सरल एवं सुगम हुआ है।

जिला यमुनानगर में जनसेवा को समर्पित होने वाली विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है जिसका लाभ हर आम जनमानस को मिल रहा है। किसी भी क्षेत्र में विकास का द्वार वहां के आधारभूत ढांचागत उत्थान पर निर्भर करता है, ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल आजादी के इस अमृत काल में समान विकास की विचारधारा के साथ प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर आगे बढ़ा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *