November 22, 2024

हरियाणा के सिरसा जिले में रविवार को घग्गर नदी का निरीक्षण करने भूपेंद्र हुड्‌डा पहुंचे। हुड्‌डा ने ओटू का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से भी मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने बाढ़ के बहाने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की सरकारों को घेरा।

हुड्‌डा से नामधारी बेल्ट के लोगों ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने अपने दम पर घग्गर के बांधों को मजबूत किया है। इसलिए हमारी मांग है कि जब आपकी सरकार आए तो ओटू के बीच से खुदाई करके दोनों बांधों पर पक्की सड़क बनाई जाए।

इन सड़कों पर आवाजाही शुरू होगी तो नदी के टूटने का खतरा भी नहीं होगा। चौड़ाई भी पूरी हो जाएगी। राजस्थान के नीचे के साइफन की क्षमता 18 हजार क्यूसेक है। यदि इनके नीचे और गेट बन जाए तो इसकी क्षमता बढ़ जाएगी।

यदि सरकार पहले ड्रेन और घग्गर की सफाई करवा लेती तो इतनी बाढ़ न आती। सरकार को पता था पंचकूला में बारिश का पानी आ गया तो इंतजाम करने चाहिए था। ओटू झील की खुदाई करवानी चाहिए थी अबकी बार तीन लाख क्यूसेक पानी आया है।

जबकि हमारे समय में आठ लाख क्यूसेक पानी आया था। तब भी दिल्ली नहीं डूबी। यह दोनों सरकार की लापरवाही है। यदि सरकार ओटू झील की खुदाई करवा लेती तो शायद नुकसान न होता। सरकार को पीड़ितों को जल्द मुआवजा देना चाहिए और उन्हें पोर्टल के चक्कर में उलझाना नहीं चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *