November 22, 2024

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनी व फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्याओं का समाधान किया।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि केन्द्र सरकार के प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से हरियाणा राज्य को फायदा ही फायदा होगा, हरियाणा के नौजवानों को रोजगार मिलेगा, हमारी भाजपा सरकार में सभी नागरिकों के सुरक्षित भविष्य की योजनाएं बनाई जा रही है, हरियाणा प्रदेश में सुनियोजित तरीके से विकास हो रहा है, प्रदेश में हर जगह मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है, सिरसा अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, करनाल व यमुनानगर आदि सभी जिलों में हर जगह विकास के कार्य हो रहे है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने क्राइम करप्शन कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स की है, पूरे देश में कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे खत्म होने के कगार पर है, कांग्रेस पार्टी ने देश पर आपातकाल लागू करके लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन किया था।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों को घर बैठे सुविधाओं के लिए पोर्टल बनवाए हैं, हमें लोग पोर्टल की सरकार कहते हैं, हम स्वीकारते हैं हम पोर्टल की सरकार है, ओनलाइन पोर्टल से कई मुश्किल काम संभव हुए हैं, ऑटोमेटिक पेंशन, नए राशन कार्ड तक ओनलाइन पोर्टल से संभव हुए हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन सबसे ज्यादा दी जा रही है, आयुष्मान भारत कार्ड योजना व चिरायु कार्ड योजना से हरियाणा के लोगों को इलाज की बेहतर सुविधाएं और बीमा दिया है, हरियाणा में 30 लाख से ज्यादा परिवारों को चिरायु योजना का लाभ दिया जा रहा है, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का असर दिखाई दे रहा है अब हरियाणा में 1000 बेटों पर आज 923 बेटियां है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *