हरियाणा के अंबाला कैंट में रेलवे लाइन पर सेना के जवान की डेडबॉडी मिली है। जवान की पोस्टिंग अंबाला कैंट में थी।
सूचना मिलने के बाद GRP पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सुसाइड या हादसा पुलिस दोनों एंगलों से जांच की जा रही है।
जवान की डेडबॉडी रेलवे लाइन के साथ में पड़ी हुई मिली। ट्रेन के नीचे आने के कारण जवान का बायां हाथ कंधे और बायां पैर घुटने से कटा हुआ मिला। धड़ 2 हिस्सों में बंटी मिली।
GRP को शव से एक डायरी बरामद हुई, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के गांव नथखेड़ा (जिला रायबरेली) निवासी नायक यूके यादव के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक, ASI रविंदर कुमार और HC अनूप सिंह सूचना के बाद अंबाला से सहारनपुर की साइड यार्ड में घटनास्थल पर पहुंचे।
GRP थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह और हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार मौके पर मिले। जांच करने पर जवान के पास से रेल प्रशासन द्वारा जारी कोई टिकट नहीं मिली।
GRP हेड कॉन्स्टेबल संजीव ने बताया कि 34 वर्षीय जवान का शव दिल्ली की तरफ यार्ड पर पड़ा मिला है।
सैनिक की अंबाला कैंट में नायक के पद पर पोस्टिंग थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिपाही के परिजनों को सूचित कर दिया है।