दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब फिर से पंजाब, हरियाणा की रोडवेज बसों की सेवा दिल्ली कश्मीरी गेट बस अड्डा तक शुरू हो गई है। कश्मीरी गेट बस अड्डा (ISBT) आम लोगों के लिए आज से खुलने जा रहा है।
बीते दिनों भारी बारिश और जलभराव के कारण आवाजाही बंद कर दी गई थी।
हरियाणा के सिरसा में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां घग्गर नदी का जलस्तर लगातार 50 हजार क्यूसेक से ऊपर चल रहा है।
ऐसे में सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद के साथ-साथ 49 गांव पहले ही खतरे में है। अब रंगोई नाले ने भी इस खतरे को बढ़ा दिया है।
बीते 24 घंटे में रंगोई नाला छह जगह से टूट चुका है। गांव सिंकदरपुर के पास रंगोई नाला टूटने के बाद नेशनल हाईवे के साथ पानी लग चुका है।
वहीं फतेहाबाद से भी पानी अब सिरसा के गांव में पहुंचने के आसार हैं। ऐसे में 10 गांव प्रशासन ने रडार पर रखे हैं।