November 22, 2024

चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने मंगलवार को गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में 15 शिकायतों में से 10 का मौके पर ही समाधान किया और पांच मामलों में संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश देते हुए अगली बैठक तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में जय प्रकाश दलाल के समक्ष गांव छिल्लर के निवासी किसान प्रवीन का मामला भी आया। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपने गांव में पंचायती भूमि कृषि के लिए पट्टे पर ली थी लेकिन भूमि का पंजीकरण न होने का कारण उन्हें भावांतर भरपाई व अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिला। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने मौके पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया और शिकायतकर्ता को अपने ऐच्छिक कोष से 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।

जे पी दलाल ने सेक्टर-82-ए स्थित डीएलएफ प्राइमस सोसायटी के संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित सोसायटी में आरडब्ल्यूए का चुनाव करवाया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सोसायटी के निवासी को आरडब्ल्यूए का सदस्य बनने से वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने गांव कन्हई निवासी महिपाल की रिहायशी प्लाट पर अवैध कब्जे की शिकायत पर सुनवाई करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाकर जमीन से कब्जा हटवाया जाए।

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक जनसमस्याओं के निवारण का एक बढिय़ा मंच साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर 4 से जुड़े विकास कार्यों को लेकर पिछली कई बैठकों से चला आ रहा था। बैठक में जारी निर्देशों पर हुई कार्यवाही से शिकायतकर्ता योगिता कटारिया ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों का आज आभार जताया।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने गांव ख्वासपुर में एक किसान की भूमि पर एक निजी कंपनी के गोदाम से आने वाले पानी के मामले में डीटीपी को संबंधित कंपनी को नोटिस जारी करने व आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गुरुग्राम के गुरू द्रोणाचार्य तालाब को लेकर मामले की सुनवाई करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने तालाब को धार्मिक मान्यता से जुड़ा होने के कारण संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर 14 की मार्केट में पटरी बाजार के नाम पर अतिक्रमण से जुड़े मामले में नियमित कार्रवाई के साथ पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति काम में बाधा डाले उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

बैठक के उपरांत जे पी दलाल ने अनुसूचित जाति के किसानों के ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अनुदान पर अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टर देने की योजना का जिला के आठ किसानों को लाभ मिला था। इस अवसर पर डीसी निशांत कुमार यादव, पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन, एडीसी हितेश कुमार मीणा, एचएसवीपी के प्रशासक बलप्रीत सिंह, सीटीएम दर्शन कुमार यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा जेजेपी के जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव व समिति के गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *