
गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे उन्होंने कहा था की एक साजिश के तहत दिल्ली को डुबोया जा रहा है हथिनीकुंड का सारा पानी दिल्ली में छोड़ा गया है
जिसपर पलटवार करते हुए ग्रह मंत्री अनिल विज ने कहा की केजरीवाल की आदत में शामिल है दूसरो पर आरोप लगाना है अब पानी का स्वभाव है की वो ऊपर से नीचे आता है और दिल्ली हथिनीकुंड से नीचे पड़ता है हमारे यहां भी पानी आया है पर हमने किसी पर दोष नही लगाया हमने पानी निकलने के इंतजाम किए है और केजरीवाल जी बहुत सैयाने है वे पानी को नीचे से ऊपर भी भेज सकते है ।
वही दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने ये आरोप लगाए है की हरियाणा और उत्तरप्रदेश में कोई पानी नहीं छोड़ा गया सारा पानी दिल्ली में छोड़ा गया है जिसपे ग्रह मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा की यमुना के किनारे लगते हमारे सारे गांव और शहर में उतना ही पानी है जितना दिल्ली में है हम खुद अपने गांव में पानी थोड़ी छोड़ेगे।