चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सायं 5 बजे सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मिनी और हाईटेक डेयरी संचालकों से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री उनसे मिनी और हाई टेक डेयरियों के विषय पर संवाद करेंगे और सरकार द्वारा उनके कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक भी लेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हर शनिवार ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के किसी न किसी वर्ग से सीधा संवाद करते हैं। इस दौरान लाभार्थी अपने सुझाव व शिकायत भी मुख्यमंत्री को बताते हैं, जिन पर मुख्यमंत्री तुरंत एक्शन लेते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व और मार्गदर्शन में पशुपालकों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य में डेयरी स्थापित करने पर लाभार्थियों को 20 व 50 दुधारू पशुओं की इकाई की खरीद करने हेतु लिए गए बैंक ऋण पर ब्याज अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, 2,4 तथा 10 दुधारू पशुओं की डेयरी इकाइयां स्थापित करने पर लाभार्थी को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
इसके अलावा, पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान के लिए सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत बड़े पशु की दूध उत्पादन क्षमता अनुसार 100 से 300 रुपये तथा छोटे पशु जैसे भेड़, बकरी व सूअर इत्यादि का केवल 25 रुपये प्रति पशु के प्रीमियम पर बीमा किया जा रहा है। अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के पशुओं का मुफ्त बीमा किया जाता है। इस योजना के तहत वर्ष 2018-19 से अब तक लगभग 8.52 लाख पशुओं का बीमा किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने देश में दुग्ध उत्पादन के मामले में हरियाणा को पहले स्थान पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए कृत्रिम गर्भाधान और दुधारू पशुओं के लिए प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है।