October 23, 2024

चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश आज जी20 के शिखर सम्मेलनों की मेजबानी करते हुए देश को गौरवान्वित कर रहा है। विदेशी प्रतिनिधि सुखद माहौल में विषय विशेष से जुड़े सम्मेलन में भागीदार बनते हुए हरियाणा के आतिथ्य सरकार के मुरीद बन गए हैं और प्रदर्शनी के माध्यम से जो संदेश आमजन तक पहुंचाया जा रहा है, वह सराहनीय है।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को गुरुग्राम के हयात रिजेंसी होटल परिसर में दो दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक संध्या में मौजूद विदेशी प्रतिनिधियों व सांस्कृतिक मंच के प्रतिभागियों को हरियाणा सरकार की जनहितकारी नीतियों से भी अवगत कराया। रात्रि भोज के समय प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम देश की एकता व अखंडता को समर्पित रहे। हरियाणवी लोक नृत्य प्रशंसनीय रहा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग व हरियाणा पुलिस की स्टॉल पर संबंधित अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया है और दो दिन में विदेशी प्रतिनिधियों सहित अन्य संबंधित लोग स्टॉल से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है और हरियाणा में जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का जो अवसर राज्य सरकार को मिला है, उस दायित्व को हरियाणा सरकार बखूबी निभा रही है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, सांसद रमेश कौशिक, सुनीता दुग्गल, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा, भारत सरकार के गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) शिवगामी सुंदरी नंदा, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल, गुरुग्राम मंडल आयुक्त आर सी बिढान, नगर निगम के आयुक्त पी सी मीणा, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन तथा विभिन्न देशों से आए हुए प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *