November 22, 2024

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बा में राजस्थान के भिवाड़ी से छोड़ने जाने वाले केमिकल युक्त पानी को लेकर पॉल्यूशन बोर्ड ने FIR दर्ज करा दी।

सेक्टर-6 थाना में दर्ज कराई FIR में राजस्थान के किसी अधिकारी या डिपार्टमेंट का नाम नहीं है।

जिला प्रशासन की तरफ से इसको लेकर चेतावनी दी जा रही थी, लेकिन पानी लगातार छोड़ा जा रहा था। जिसकी वजह से धारूहेड़ा में हालात बद से बदतर हो गए थे।

हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी रेवाड़ी की तरफ से दर्ज कराई गई FIR में लिखा कि भिवाड़ी (राजस्थान) से धारूहेड़ा (हरियाणा) तक गंदे पानी का निरंतर निर्वहन हो रहा है, जिससे धारूहेड़ा में जल प्रदूषण और सार्वजनिक असुविधा हो रही है।

भिवाड़ी (राजस्थान) से धारूहेड़ा (हरियाणा) में आने वाले प्रदूषित पानी के संयुक्त नमूने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भिवाड़ी (राजस्थान) के अधिकारी/कर्मचारी के साथ लिए जा रहे हैं।

निर्धारित सीमा से अधिक प्रवाह के पैरामीटर को दर्शाने वाली विश्लेषण रिपोर्ट की कॉपी भी इसके साथ अटैच है। इसे देखते हुए संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *