हरियाणा के पूर्व CM और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार शाम को अंबाला में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया।
हुड्डा ने सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कदम उठाए जाते तो यह नौबत नहीं आती।
पूर्व सीएम अंबाला के केसरी, बजीदपुर, नगला, शेरगढ़, हरडा-हरडी, साहा, तेपला, मिठापुर, अंबाला सिटी और इंडस्ट्रियल एरिया कैंट पहुंचे।
उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानी जानी। उन्होंने खेतों व रिहायशी इलाकों की स्थिति देखी।
हुड्डा ने बताया कि जलभराव ने भयानक रूप ले लिया है। इससे निपटने के लिए सरकार को युद्ध स्तर पर काम करना होगा।
प्रदेश सरकार को ज्यादा से ज्यादा केंद्र, एनडीआरएफ और सेना की मदद से राहत कार्य आगे बढ़ाना चाहिए। ताकि लोगों के जानमाल की रक्षा की जा सके।