October 22, 2024

चण्डीगढ़/समृद्धि पराशर: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र में सत्र 2023-24 के लिए शिक्षण विभागों/संस्थानों के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि को बिना विलम्ब शुल्क के 17 जुलाई तक बढ़ाया गया है।

विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पीजी डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी, बौद्ध अध्ययन, फ्लोरीकल्चर, नॉलेज ट्रेडिशन इन संस्कृत एंड इंडोलॉजी, योगा एंड पीजी प्रोग्राम्स, एमए एआइएच कल्चर एंड आर्कियोलॉजी, एमए बिजनेस इकोनोमिक्स, एम.ए. शिक्षा; एम.ए. महिला अध्ययन, एम.एड. स्पेशल एजुकेशन (वी.आई.); एम.लिब., एम.एससी. मास कॉम.,एमएससी. प्रिंटिंग, ग्राफि़क्स एवं पैकेजिंग टैक्नॉलॉजी, एम.एससी.अप्लाईड जियोफिजिक्स, एमएससी. इलेक्ट्रॉनिक साईंस, मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कार्यक्रमों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश के लिए बिना विलम्ब शुल्क के 17 जुलाई,2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एमटेक इन-बायोटेक, एमटैक इन-कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, एमटैक इन-कम्प्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग, एमटैक इन इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग, एमटैक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन), एमटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (थर्मल), एमटैक इन डिफेंस टेक्नोलॉजी, एमटैक इन इलेक्ट्रिल इंजिनियरिंग, एमटैक इन इलेक्ट्रिकल एंड इंस्टरूमेंटेशन इंजिनियरिंग, एमटैक इन एनर्जी एंड एनवायरमेंट मैनेजमेंट तथा एमटैक इन माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआई डिजाइन में ऑनलाइन प्रवेश के लिए अंतिम तिथि को बिना विलम्ब शुल्क के 17 जुलाई,2023 तक बढ़ा दिया गया है।

इन कार्यक्रमों के लिए सूचना की पुस्तिका और संशोधित प्रवेश कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट और एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों में प्रवेश के लिए 17 जुलाई तक आवेदन कर चुके सभी अभ्यर्थियों को 21 जुलाई, 2023 को काउंसलिंग के समय व्यक्तिगत रूप से सम्बन्धित विभाग में उपस्थित रहना होगा। फीस/ड्यूज को मौके पर ही ऑनलाइन जमा करवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *