चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने चल रहे अभियान में पलवल के सिविल अस्पताल के एक मेडिकल ऑफिसर को 38,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो द्वारा सरकार के आदेश पर भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम निरन्तर चलाई जा रही है। इसी के चलते पलवल के सिविल अस्पताल के डॉ. शिव शंकर, चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अक्षय जैन, डॉ. पंकज खंडेलवाल और एक निजी चिकित्सक डॉ. राजकुमार ने शिकायतकर्ता को अपना अस्पताल बंद करने की धमकी दी और उनसे 2,00,000 रुपये रिश्वत की मांग की।
प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्त जिला पलवल के सिविल अस्पताल के डॉ. शिव शंकर चिकित्सा अधिकारी को 38,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन गुरुग्राम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।