हरियाणा के रेवाड़ी शहर स्थित सेक्टर-4 में बने नाले के पास नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है। बच्ची को एक कपड़े में लपेट कर नाले के पास फेंका हुआ था।
बच्ची को रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को NGO को दी। बच्ची को नागरिक अस्पताल के SNCU वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, पॉश इलाके सेक्टर-4 में दशकों पुराने नाले पर अब मिनी बाइपास बना हुआ है। इसके दोनों तरफ काफी सारे मकान बने हुए हैं।
गुरुवार की सुबह नाले के पास बनी एक बेकरी के नजदीक ही छोटे बच्चे को रोने की आवाज सुनाई दी।
आसपास के घरों में रहने वाले लोग जब नाले के पास पहुंचे तो कपड़े से लिपटा हुआ एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ दिखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व NGO को दी।
NGO के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को फौरन नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पता चला कि ये छोटी बच्ची एक-दो दिन की है।
बच्ची की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। उसे SNCU वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां स्टाफ नर्स उसकी देखरेख कर रही हैं।
साथ ही सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इलाके के आसपास में गर्भवती महिलाओं का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है, जिससे बच्ची को फेंकने वाले आरोपी का पता लगाया जा सके।