October 22, 2024

हरियाणा ग्रुप-C भर्ती के लिए कई कैटेगरी में प्री मेडिकल टेस्ट (PMT) होना है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन (HSSC) ने इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया है।

आयोग की तरफ से जारी नोटिस में जुलाई में ही PMT आयोजित किया जाएगा। इसके लिए HSSC की तरफ से कट ऑफ शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अभ्यर्थियों की PMT पंचकूला में ही आयोजित की जाएगी।

राज्य CET में सफल घोषित 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए विभागों, बोर्डों, निगमों, आयोगों, आदि में समूह ग (ग्रुप-C) के 31 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना HSSC द्वारा जारी की जा चुकी है।

HSSC सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) का रिजल्ट जारी कर चुका है। आयोग ने 71 हजार 830 पन्नों में 3 लाख 59 हजार 146 अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक किए हैं।

रिजल्ट में अभ्यर्थियों को सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए गए पांच अंकों को भी सार्वजनिक किया गया है।

इसके बाद अब थर्ड क्लास के 32 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का रास्ता भी साफ हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *