November 21, 2024

डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन एक जुलाई 2023 से शुरू होकर 31 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन किए जाएंगे।

विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत अनुसूचित, टपरीवास/घुमंतू जाति के 10 वीं, 12 वीं तथा स्नातक कक्षा के छात्र/छात्राएं आवेदन कर सकते हंै। इसके अलावा पिछड़े वर्ग तथा सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राएं केवल 10वीं कक्षा के लिए ही आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, टपरीवास/घुमंतु जाति के 10 वीं कक्षा के ग्रामीण छात्र/ छात्राओं के लिए 60 प्रतिशत तथा शहरों के लिए 70 प्रतिशत अंक, 12वीं के ग्रामीण प्रार्थियों के लिए 70 प्रतिशत तथा शहरी प्रार्थीयों के लिए 75 प्रतिशत तथा स्नातक ग्रामीण छात्र/ छात्राओं के लिए 60 प्रतिशत तथा शहरी छात्र/छात्राओं के लिए 65 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं।

उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्ग तथा सामान्य जाति के छात्र/छात्राएं 10 वीं कक्षा के बीसी(ए) ग्रामीण प्रार्थियों के लिए 60 प्रतिशत तथा शहरों प्रार्थियों के लिए 70 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं। बीसी(बी) तथा सामान्य वर्ग के 10वीं कक्षा के ग्रामीण प्रार्थियों के लिए 75 प्रतिशत तथा शहरी प्रार्थियों के लिए 80 प्रतिशत अंक आवश्यक है। इस योजना के तहत आठ से 12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाती है।

इस बारे में जिला कल्याण अधिकारी अनु बंसल ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए प्रार्थी आवेदन करते समय अपने जरूरी दस्तावेज जैसे अंक तालिका(मार्कशीट), आय प्रमाण-पत्र (चार लाख से कम), रिहायशी प्रमाण पत्र (डोमिसाईल) जाति प्रमाण पत्र, अगली कक्षा का आई कार्ड, परिवार पहचान पत्र, प्रार्थी का आधार कार्ड, प्रार्थी का बैंक खाते के ओरिजनल दस्तावेजों को साफ-साफ अपलोड करवाएं।

प्रार्थी केवल एक ही बार आवेदन कर सकता है। एक से ज्यादा बार आवेदन करवाने पर प्रार्थियों के सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।  प्रार्थी अपने निकटतम अंत्योदय सरल केंद्र में मात्र 10 रुपए में अपना आवेदन ऑनलाइन करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *