हरियाणा में 7 जिलों को छोड़ दें तो अन्य 15 जिलों में मानसून जमकर बरस रहा है। 23 से 29 जून तक प्रदेश में ओवर आल सामान्य से 180 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई है।
बात पूरे जून महीने की करें तो 50.5 एमएम सामान्य बारिश के मुकाबले 44 प्रतिशत बारिश ज्यादा रिकॉर्ड हुई है।
माैसम विभाग का मानना है कि राज्य में महीने में बड़े स्तर पर अधिक वर्षा हुई है। अभी मानसून बरसना बाकी है।
सावन में लगने वाली बारिश का झड़ी का लोगों को इंतजार है।
IMD की ओर से एक सप्ताह में हुई बारिश का जो डाटा जारी किया गया है, उसमें जून महीने के अंतिम 7 दिनों में झज्जर में 760 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा रही।
फतेहाबाद एक ऐसा जिला है, जहां सामान्य बारिश के मुकाबले इस सप्ताह 72 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
जो कि प्रदेश में सबसे कम है। पांच जिलों में जहां जमकर बारिश हुई है, वहीं पांच जिले सूखे का सामना कर रहे हैं। यहां मानसून की बारिश का किसानों को इंतजार है।