
2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मारे गए 292 लोगों में से 81 की अब तक पहचान नहीं हुई है। इनके शव भुवनेश्वर के एम्स कैंपस में रखे हैं।
मॉर्च्युरी में जगह नहीं थी, इसलिए 60 शव कंटेनरों में रखे गए हैं। इनके DNA सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं।
25 से ज्यादा दिन हो गए, पर रिपोर्ट नहीं आई। वजह- ज्यादातर लोग तंबाकू खाते थे, दांत पर तंबाकू की परत होने से उनके टिशू निकालने में दिक्कत आ रही है।
सभी डेड बॉडीज भुवनेश्वर एम्स के कैंपस में प्रिजर्व करके रखी गई हैं।
कई लोग तो दावा कर रहे हैं कि उन्होंने निशान या कपड़ों से बॉडी की पहचान कर ली है, लेकिन DNA रिपोर्ट का इंतजार है, तब तक बॉडी उन्हें नहीं मिल सकती।