November 22, 2024

अम्बाला में स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने इन्चार्ज सी0आई0ए0-1 अम्बाला निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतुत्व में विशेष ठीम का गठन कर निर्देश दिए कि स्नैचिंग की वारदातों में सलिंप्त आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार कर स्नैचिंग वारदातों पर अकुंश लगाया जाए।

निर्देशों की पालना करते हुए 23 जून 2023 को थाना नग्गल में दर्ज मुकदमा नम्बर 79 दिनांक 26 अप्रैल 2023 आई0पी0सी0  की धारा 379-ए के अन्र्तगत दर्ज स्नैचिंग के मामले में सी0आई0ए0-1 अम्बाला की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सालिन्द्र नाथ उर्फ सुरेन्द्र नाथ निवासी गाँव वजीरपुर टिटाणा थाना सम्भालखा जिला पानीपत, राकेश नाथ निवासी गाँव जलपुरा थाना इकौटेक ग्रेटर नोयडा गौत्तम बुधनगर यूपी व कृष्ण नाथ निवासी गाँव कनोरा थाना रोडाई जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर 24 जून 2023 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 04 दिनं का रिमाण्ड प्राप्त किया। अनुसंधान जारी है।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उन्होंने करनाल व पानीपत के आसपास के क्षेत्रों में भी इस प्रकार की लगभग 14-15 वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों के खिलाफ दर्जनों मामले पहले भी दर्ज है।

इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता सुभाष सिहँ निवासी गाँव जखवाला थाना ईस्मालाबाद जिला कुरूक्षेत्र ने 26 अप्रैल 2023 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 26 अप्रैल 2023 को गाँव बिशनगढ़ के पास कार में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी माता जी व पत्नी के दोनों कानों से सोने की बालियाँ छीन ली हंै।

इस शिकायत पर पुलिस ने थाना नग्गल में मुकदमा नम्बर 79 दिनांक 26 अप्रैल 2023 आई0पी0सी0  की धारा 379-ए के अन्र्तगत मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप  थी।

अपराधिक रिकार्ड
1 आरोपी कृष्णनाथ के खिलाफ जिला कुरूक्षेत्र, सोनीपत, रिवाड़ी, कैथल, करनाल, अम्बाला में अलग-2 थानों में चोरी/स्नैचिंग के 09 मामले व 01 धोखाधड़ी का दर्ज हैं।
2 आरोपी सालिन्द्र्र नाथ के खिलाफ जिला सोनीपत, पानीपत, कैथल, रिवाड़ी, अम्बाला, कुरूक्षेत्र व करनाल में अलग-2 थानों में चोरी/स्नैचिंग के 07 मामले और 03 मामले धोखाधड़ी के दर्ज हैं।
3 आरोपी राकेश नाथ के खिलाफ थाना नग्गल में दर्ज स्नैचिंग के मामले के अलावा अभी कोई मामला नहीं पाया गया। अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *